[kawardha] - समस्या व शिकायत पर ध्यान नहीं, बंद पड़े हैं शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर
कवर्धा . छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर वनांचल तक के स्कूलों में सब कुछ ठीक नहीं कहा जा सकता है। अध्ययन, अध्यापन कार्य के कार्य से लेकर व्यवस्था में ढेरों खामियां और समस्याएं है। बच्चे पीडि़त है, पालक चिंतित है और शिक्षक भी परेशान है, लेकिन उनकी सिसकियां, दर्द और दिक्कतें सुनने से शिक्षाअधिकारी कतरा रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग का टोल फ्री नंबर भी एक छलावा बनकर रह गया है।
स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और पालक स्कूल और शिक्षा संबंधी समस्याओं, शंकाओं का त्वरित और समुचित समाधान प्राप्त कर सकें या अपना सुझाव दे सकें। इसके लिए शासन ने हर शिक्षा जिले में टोल फ्री नंबर का प्रावधान किया है, लेकिन कबीरधाम जिले में इसकी घोर अवहेलना की जा रही है। शासन के निर्देश के बाद जिले में टोल फ्री नंबर 18002331249 चालू हुआ, लेकिन इसका प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। शुरुआत में इस नंबर का उपयोग भी काफी लोगों ने किया था। लेकिन आज इसका उपयोग छात्रावास, आश्रम व स्कूल में नहीं हो रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mxOXPgAA