[korba] - धान की फसल देखने गए ग्रामीण पर तीन भालुओं ने किया हमला, बेहोश होकर गिरे ग्रामीण को मरा समझकर छोड़ा
कोरबा. धान की फसल देखने पहुंचे ग्रामीण पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। सिर से मांस को नोंच लिया। ग्रामीण बेहोश होकर खेत में गिर गया। इसके बाद उसे मरा समझकर भालू छोड़ गए। होश आने पर घायल ग्रामीण करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा। उसे निजी गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर ग्रामीण को सिम्स रेफर किया गया है।
घटना विकासखंड कोरबा अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित ग्राम रपता की है। गांव में रहने वाला मंगलू मंझवार सोमवार सुबह करीब सात बजे घर से दूर जंगल किनारे खेत में लगी धान की फसल को देखने गया था। वह खेत पहुंचा ही थी कि पीछे से तीन भालुओं ने मंगलू पर हमला कर दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/huO46QAA