[kullu] - कुल्लू अस्पताल के शौचालयों का होगा नवीनीकरण
कुल्लू। कुल्लू अस्पताल के शौचालयों का नवीनीकरण किया जाएगा। अब लोगों को पहले से बेहतर शौचालय मिल पाएंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने वार्डों के सभी शौचालयों का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है। नवीनीकरण प्रक्रिया में पांच लाख रुपये पहली किश्त के तौर पर खर्च किए जाएंगे। बाकी बजट प्रक्रिया पूरा करने पर ही खर्च किया जाएगा।
अस्पताल के कई वार्डों में शौचालय की हालत दयनीय बनी हुई है। कई जगहों पर शौचालय के सामान के साथ तोड़फोड़ हुई हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। शहरवासी मनोज, हितेश, निखिल, अनु, अलीना, मोनिका, सोनू, शशिकिरन, हीरा राही, ममता, दीपा, आशा, दुर्गा, निता, उषा, सरिता, रोशनी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के प्रयास विभाग को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्डों के शौचालय में सफाई व्यवस्था ठीक न होने से कई बार मरीजों को मुश्किल होती है। शौचालय के नवीनीकरण से अस्पताल के मरीजों व तीमारदारों को राहत मिलेगी। उधर, इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र ने कहा कि अस्पताल के सभी शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए पहली किश्त के तौर पर पांच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अस्पताल की संपत्ति जनता की है। इसमें तोड़फोड़ कर जनता का नुकसान न करें।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HuMnPQAA