[kullu] - भविष्य ज्योति सम्मान पाकर चहक उठे होनहार
कुल्लू। अमर उजाला की ओर से आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री व सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा के हाथों सम्मान पाकर होनहार विद्यार्थी खुशी से चहक उठे। जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित सहकार भवन में भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री मुख्यातिथि व सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। उनको अमर उजाला की ओर से कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहना सम्मानित किया गया। इस दौरान दसवीं कक्षा के परिणाम की मेरिट में सातवें स्थान पर रहने वाली सलोनी भी मंच पर आसनी हुई। समारोह में जिला कुल्लू के निजी व सरकारी स्कूलों से आए दसवीं व बारहवीं के 53 मेधावी विद्यार्थियों को नवाजा गया। बोर्ड की दसवीं तथा जमा दो के टॉपर इन छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि व विशेष अतिथि ने मेधावियों के अलावा अभिभावकों को टिप्स दिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LkKh4gAA