[kurukshetra] - रक्षाबंधन के पर्व पर बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, चार घायल
बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, चार घायल
शाहाबाद। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को शाहाबाद सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। मृतक गांव तिगरी वासी संदीप है।
हादसा रविवार देर रात हुआ। जानकारी के मुताबिक, गांव तिगरी का संदीप अपने साथी गांव के ही अमनदीप के साथ गांव रावल खेड़ी से अपनी बहन से राखी बंधवाकर बाइक पर घर लौट रहा हैै। गांव मोहनपुर के नजदीक तेज कार ने उन्हें टक्कर मार दी। एक अन्य बाइक सवार भी उनमें आ भिड़ा और सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। अमनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौका देख फरार हो गया। हादसे में गांव मेघामाजरा वासी प्रदीप, जसविंद्र, गांव तिगरी वासी अमनदीप और अमनप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने संदीप के साथी अमनदीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jxbf8gAA