[kushinagar] - मिलती रही तारीख पर तारीख, एसडीएम ने 10 मिनट में निपटाया
खड्डा (कुशीनगर)। तारीख, सुनवाई और फिर नई तारीख। यह सिलसिला पिछले दो साल से चल रहा था। किशनपुर विजयपुर के दो भाई गुलाब और बुनेला हर बार मिल रही नई तारीख से ऊब चुके थे। वे मान बैठे थे कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रहा उनका मुकदमा लंबा खिंचेगा, लेकिन सोमवार को उनके पंचायत भवन में अदालत लगी और एसडीएम ने केस को 10 मिनट में निपटा दिया। फैसला सुन दोनों भाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लोगों को त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से एसडीएम अरविंद कुमार ने सोमवार को नेबुआ रायगंज के पंचायत भवन में अदालत लगाई। इसमें 12 मामलों का निस्तारण हुआ। सबसे पहले गुलाब बनाम बुनेला के केस की सुनवाई शुरू हुई। दोनों भाइयों के बीच वर्ष 2016 से संपत्ति बंटवारे को लेकर केस चल रहा था। इस दौरान मामले की कई बार सुनवाई हुई, लेकिन हर बार उन्हें नई तारीख मिलती थी, लेकिन एसडीएम ने मुकदमे को 10 मिनट में निस्तारित कर दिया। इसके अलावा आशिक बनाम सैयद, सुदामा बनाम पूर्णमासी, जयकिशुन बनाम रामप्यारे, शैल कुमारी बनाम लीलावती, हरिशंकर बनाम सुग्रीव, मंजू बनाम बीना, मनमोहन बनाम नवल किशोर, सोबराती बनाम रामप्रीत व कुछ अन्य मामलों का निस्तारण हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Y3RBugAA