[lakhimpur-kheri] - अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की मौत
बरवर। गांव गलरई में भाई को राखी बांधने आई मंजू देवी के पांच वर्षीय पुत्र की किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। परिवार वालों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
ग्राम सेमरा घाट थाना मैगलगंज निवासी देव शरण अपनी पत्नी मंजू देवी को लेकर राखी बांधने कल अपनी ससुराल गलरई आया था। मंजू देवी के पिता का मकान सड़क के किनारे बना हुआ है। मंजू देवी का 5 वर्षीय पुत्र सोमवार को दोपहर दो बजे सड़क किनारे खेल रहा था। तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। मंजू देवी के पिता रामनरेश गौतम ने 100 नंबर और 108 नंबर एंबुलेंस को काल की, लेकिन बहुत देर तक जब कोई वाहन नहीं आया तो वे निजी वाहन से उसे पीएचसी बरवर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे सीएचसी मोहम्मदी रेफर कर दिया। मोहम्मदी आते वक्त रास्ते में सुमित ने दम तोड़ दिया। सुमित के परिवार वालों का कहना है कि अगर 100 नंबर और 108 नंबर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो सुमित की जान बच सकती थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घरवालों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3V2iCQAA