[lakhimpur-kheri] - राष्ट्रीय स्तर की कला प्रतियोगिता में जिले के तीन युवा कलाकार होंगे पुरस्कृत
आर्ट क्लब के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिता में खीरी जिले ने अपना दबदबा कायम किया है। चित्रकला के जरिए राष्ट्रीय स्तर तक धाक जमाने वाले पहाड़पुर कॉलेज के कला शिक्षक राजेंद्र सोनी की कृति पुरस्कार के लिए चुनी गई है। इसके अलावा इनके तीन शिष्यों की कृति क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए चुनी गई है।
श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्र दर्शन सिंह की कृति को स्वर्ण पदक के लिए चयनित हुई है। मौजूदा समय में यह कलाकार आर्ट कॉलेज लखनऊ का विद्यार्थी है। उसने यह कृति अपने शिक्षक राजेंद्र सोनी के निर्देशन में तैयार की थी। उधर गोला के हरिकिशन डिग्री कॉलेज की छात्रा राखी भारद्वाज की कृति रजत पदक के लिए चुनी गई है। इसी कड़ी में गोला के विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र दानिश अंसारी की कृति को कांस्य पदक के लिए चुना गया है। इस सफलता के लिए पहाड़पुर स्थित श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्राचार्य कुलवंत सिंह चीमा ने सभी को बधाई दी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6h-GJAAA