[lalitpur] - महत्वपूर्ण: पाली से शुरू होगा पिक्चर टाइम का सफर
पाली से शुरू होगा पिक्चर टाइम का सफर
ललितपुर। सरकार की योजनाओं को रुपहले पर्दे पर प्रसारित कर जागरूक करने और ग्रामीणों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से कनेक्ट कंसल्टेंट के पिक्चर टाइम की शुरुआत मंगलवार से पाली में होगी। यहां यह अस्थाई थिएटर तीन महीने के लिए लगाया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह इसकी शुरुआत करेंगे।
सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कनेक्ट कंसल्टेंट के डायरेक्टर सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि सिंचाई, ग्रामीण रोजगार, फसल और स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वरोजगार, महिला सशक्त करने समेत कई योजनाएं सरकारों की ओर से चलाई जाती हैं। जिनकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो पाती है और वह उनका लाभ नहीं ले पाते हैं। इसका प्रमुख कारण है सूचना और संचार माध्यमों की कमी। इसके लिए सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन, शिक्षा और आर्थिक लाभ बुंदेलखंड की ग्रामीण जनता को मिल सके। इसके लिए कनेक्ट कंसल्टेंट के पिक्चर टाइम की शुरुआत की जा रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iX6FSgAA