[lucknow] - आपदा प्रभावित केरल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर आपदा प्रभावित केरल से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जारी किए गए बयान में मायावती ने कहा कि इस समय सदी की सबसे बड़ी आपदा का सामना कर रहे केरल के लाखों को लोग अपनी जिंदगी के लिए हर दिन जूझ रहे हैं पर केंद्र उनकी मदद करने के नाम पर संकीर्ण राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केरल में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करके वहां के लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने केरल राज्य को आपदा से निपटने हेतु अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए राज्य जीएसटी के तहत सेस लगाने की अनुमति न देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eiCPEwAA