[lucknow] - इस्तीफे के बाद पंखुरी पाठक ने सपा नेतृत्व पर जमकर निकाली भड़ास
समाजवादी पार्टी से इस्तीफे के बाद पंखुरी पाठक ने मंगलवार को पार्टी नेतृत्व पर एक के बाद एक कई हमले किए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सपा के खिलाफ लिखी जा रही पोस्ट पर आ रही टिप्पणियों से आहत पंखुरी पाठक ने कहा कि 'मेरे साथ की जा रही अभद्रता सपा की महिला विरोधी चरित्र का ही उदाहरण है।
यह अभद्रता सपा में आम है। मैं सपा की पहली महिला प्रवक्ता थी, फिर भी यहां के अराजक तत्व लगातार मुझ पर प्रहार करते रहे। जब यह लोग मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो सोचिए आम महिलाओं के प्रति इनकी सोच क्या होगी।'...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/n2H_OAAA