[lucknow] - प्यार का भयावह अंत, पत्नी को चौथी मंजिल से फेंककर मार डाला
लखनऊ के चिनहट इलाके में तंगहाल दंपती के बीच रक्षाबंधन के मौके पर जमकर झगड़ा हुआ। पति पर आरोप है कि उसने पत्नी की पिटाई की और चौथी मंजिल से फेंककर मार डाला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने व हत्या के साथ दलित उत्पीड़न का अभियोग दर्ज किया है।
वहीं, पति ने मनपसंद खाने को लेकर झगड़े के बाद पत्नी के चौथी मंजिल से कूदने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि गांव लौलाई स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर रहने वाले अभिषेक गुप्ता उर्फ राजा का रविवार रात पत्नी खुशबू कनौजिया से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZgFa3AAA