[lucknow] - बलरामपुर में खुलेगा केजीएमयू का सेटेलाइट कैंपस
बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट कैंपस के लिए पांच करोड़
लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का सेटेलाइट कैंपस बलरामपुर जिले में खुलेगा। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा।
अनुपूरक बजट में सोमवार को राज्य सरकार ने जमीन व भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी। केजीएमयू यहां 100 बेड का अस्पताल बनाएगा। फिलहाल ओपीडी सेवाएं बलरामपुर के जिला अस्पताल में शुरू होंगी।
अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर से पहली बार सांसद चुने गए थे। ऐसे मेें सरकार ने यहां केजीएमयू का सेटेलाइट कैंपस खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ERknAAAA