[lucknow] - लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी जोरों पर, जनवरी तक वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम
आम चुनाव की तैयारियों में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए विशेष अभियान हर रविवार को चलेगा। अभियान की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
डीएम ने बताया कि एक सितंबर से 31 अक्तूबर 2018 तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जा सकते हैं। राजनैतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची भी एक सितंबर तक उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने कहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम ने कहा कि एक जनवरी 2019 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के पात्र हैं। वह फार्म 6 भरकर अपना नाम शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 7 के साथ आवेदन किया जा सकता है। डीएम ने बीएलओ की ड्यूटी उनके निवास स्थान के पास ही लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सूची भी मांगी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RaZkrAAA