[lucknow] - सपा की प्रवक्ता सूची से बाहर होते ही पंखुरी पाठक का इस्तीफा, लगाए आरोप
सपा के मीडिया पैनलिस्ट की नई सूची जारी होते ही निवर्तमान पैनलिस्ट पंखुरी पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा पर अपने समाजवादी सिद्धांतों को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वहां रहने से दम घुटता है।
सोमवार को सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने 24 नेताओं की सूची जारी कर दी। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में यही नेता पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत होंगे।
नोएडा की रहने वाली पंखुरी पाठक ने ट्वीट करके कहा है, 8 साल पहले वे सपा की विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित होकर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी। लेकिन, आज न वह विचारधारा दिखती है और न ही वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चलती है, उसमें दम घुटता है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0yPQngAA