[lucknow] - हजारों रुपये घूस लेते रंगेहाथ धरा गया बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू
सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग का एक बाबू 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कार्यालय के सामने से ही सोमवार की दोपहर में उसे गिरफ्तार किया। यह रकम नियुक्ति पत्र दिलवाने के नाम पर मांगी गई थी। एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
बीएसए कार्यालय में वकार खान लिपिक पद पर तैनात है। बरेली जिले के विवेक बिहार निवासी पीड़ित लता कुमारी का कहना है कि 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत चयन उसका हुआ था।
उनका आरोप है कि नियुक्ति पत्र देने के लिए वकार खान लगातार पैसे की डिमांड कर रहे थे। पहली बार वकार ने 35 हजार रुपये नकद लिए। उसके बाद कहा कि इतने में नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है, यह पैसा बीएसए से लेकर सचिव तक जाता है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/w-vMaQAA