[lucknow] - LU:पीएचडी दाखिले में नेट-जेआरएफ और एमफिल वालों के लिए अलग नियम, पढ़ें यहां
यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में दो साल बाद पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है। लविवि को यूजीसी के पीएचडी अध्यादेश-2016 के हिसाब से दाखिले करने होंगे। इसके मुताबिक नेट-जेआरएफ और एमफिल के अभ्यर्थियों को दाखिला देने के लिए अलग नियम बनाने होंगे।
इन्हें सामान्य अभ्यर्थियों की तरह नहीं रखा जाएगा। अध्यादेश में इसके अलावा कई अन्य निर्देश भी दिए गए हैं जो पहले से अलग हैं। इसके अलावा एक हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।
लविवि का ऑर्डिनेंस पास न होने की वजह से पिछले दो सत्र से पीएचडी के दाखिले नहीं हो सके हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/og6vLwAA