[ludhiana] - महिला मजदूर को पीटने के मामलें की मेजिस्ट्रेट जांच शुरू
दो एएसआई सस्पेंड, मजिस्ट्रेटी जांच होगी
लाठीचार्ज के बाद महिला मजदूर को चोटी से पकड़कर पीटने का मामला
एसएसपी ने दो अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ शुरू कराई विभागीय जांच
पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जत्थेबंदियों ने जाम लगाकर नारेबाजी की
बठिंडा। जिले के भगता भाईका के समीप ईट भट्ठे पर धरना दे रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज करने और महिला मजदूर को थप्पड़ मारने के बाद चोटी से पकड़ कर पीटने के मामले में सोमवार को एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने कार्रवाई की। उन्होंने थाना दयालपुरा के एएसआई वीरा सिंह और कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया और दो अन्य पुलिस कर्मीयों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस के अलावा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने के लिए एसएसपी ने डीसी परनीत को पत्र लिखा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TzUnmQAA