[madhepura] - पत्नी को राखी बंधवाने ले जा रहे पति की हादसे में गयी जान
ग्वालपाड़ा : पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के अंतर्गत भर्राही ग्वालपाड़ा मुख्य सड़क मार्ग के एनएच 106 पर जिरवा पेट्रोल पंप के समीप रविवार को बस व बाइक की टक्कर में ग्वालपाड़ा प्रखंड के बभनगामा महेश बस्ती निवासी विकास यादव बुरी जख्मी हो गये थे. जख्मी विकास यादव को लोगों की मदद से इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर सहरसा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मौत से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को पस्तपार शिविर के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर रखकर यातायात बाधित कर दिया गया. लोगों ने मुआवजे की मांग कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QjivSQAA