[madhubani] - सुगौली मेला में गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने से 25 घायल
सुगौली : सुगौली के मुसवा भेड़िहारी गांव में परंपरागत महावीरी झंडा मेला में सोमवार की शाम बैलून के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गये हैं. घायलो में छह की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 10 को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज पीएचसी, सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुगौली थाना क्षेत्र के मधुमलती निवासी परशुराम सहनी मेला में बैलून बेच रहा था. इसी दौरान उसके गैस सिलेंडर मे अचानक विस्फोट हो गया. सिलेंडर में हिलियम भरा हुआ था. जोरदार धमाका हुआ और मेले में अफरा-तफरी मच गयी. परशुराम खुद घायल खुद गंभीर रूप से घायल हो गया और विस्फोट की चपेट में कई अन्य लोग भी आ गये. विस्फोट के बाद मेला में चीख पुकार मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हो गये. कई साइकिल और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं और दस घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kOmDcQAA