[madhubani] - 10 रुपये में मिलेंगे तीन सेनेटरी नैपकिन
उच्च श्रेणी के महिला प्रतीक्षालय में लगायी गयी ऑटो सेनेटरी नैपकिंन वेंडिंग मशीन
मधुबनी : रेलवे में यात्रा करने वाली वैसी महिला यात्री जिन्हें यात्रा के दौरान पीरियेड होने पर सेनेटरी नैपकिन नहीं होने की समस्या, या फिर नैपकिन बदले जाने की समस्या से दो चार होना पड़ता था, अब वह परेशानी नहीं होगी.
यह परेशानी रेलवे ने दूर करने के दिशा में पहल शुरू कर दिया है. अब ऐसी महिला यात्री रेलवे स्टेशन पर बने उच्च श्रेणी की महिला प्रतीक्षालय में लगाये गये वेंडिंग मशीन से दस रुपये में तीन सेनेटरी नैपकिन ले सकती है. साथ ही इसी में बनाये गये डिस्ट्रॉय मशीन में अपने खराब हो गये नैपकिन को भी डिस्ट्रॉय कर सकती है. रेलवे की इस योजना से महिला यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है. महिलाओं का कहना है कि इससे यात्रा के समय काफी सहूलियत होगी. महिलाओं ने रेलवे के इस कदम को महिला हित में सही ठहराया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jeyzyQAA