[madhya-pradesh] - कांग्रेस घोषणा पत्र का पिछड़ गया काम, राहुल गांधी के दौरे से पहले जारी करने की हड़बड़ी
भोपाल में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक ली. समिति के सामने सबसे बड़ा चैलेंज राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले घोषणा पत्र तैयार करने की है.
भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक शुरू हुई. बैठक में कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह, सुरेश पचौरी और मीनाक्षी नटराजन समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. घोषणा पत्र में तमाम मुद्दों को शामिल करने के अलावा जनता के बीच इसे जल्द लाने की हड़बड़ी है.
कांग्रेस मेनिफेस्टो का काम पिछड़ गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक घोषणा पत्र अगस्त के पहले पखवाड़े में तैयार हो जाना था और 20 अगस्त तक इसे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पेश किया जाना था. लेकिन अभी तक सिर्फ विचार-विमर्श ही चल रहा है. ज़ाहिर है मेनिफेस्टो तैयार होने और फिर पार्टी हाईकमान तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा. हाईकमान की मोहर लगने के बाद ही ये जनता के सामने आ पाएगा....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dmU0dwAA