[madhya-pradesh] - किसान को जेल भेजने का मामला: मानवाधिकार आयोग ने दिया नोटिस
खराब सड़क की समस्या को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में गए वृद्ध किसान पीके पुरोहित को जेल भेजने के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जबलपुर कमिश्नर, आईजी से मामले की जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है.
साथ ही आयोग ने नरसिंहपुर कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर 21 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कार्यक्रम के सीसीटीवी फुटेज मामले की जांच पूरी होने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले मामले में कलेक्टर की तरफ से बयान आया था. कलेक्टर अभय वर्मा का कहना है कि फरियादी प्रमोद पुरोहित शराब पीकर उत्पात कर रहा था. इसलिए उसे जेल भिजवाया गया. वहीं कलेक्टर के इस बयान के बाद फरियादी प्रमोद पुरोहित ने फिर कलेक्टर पर निशाना साधा था. उनका कहना है कि मैंने शराब कभी नही पी, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लें....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/i0BwZgAA