[madhya-pradesh] - मध्य प्रदेश में अब अपराधियों को मिल रही 'आनंद' की ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश में आनंद विभाग आम लोगों को आनंद दे पाया हो या न दे पाया हो लेकिन हिस्ट्रीशीटर ज़रुर आनंदित हो रहे हैं. आनंद विभाग ने भोपाल के 44 अपराधियों को सरकारी खर्चे पर आनंद की ट्रेनिंग दी है. कांग्रेस इस ट्रेनिंग पर सवाल उठा रही है तो वहीं बीजेपी बचाव की मुद्रा में है.
देश में पहली बार आनंद विभाग गठित करने वाले मध्य प्रदेश में 44 अपराधियों को बाकायदा कैंप लगाकर ट्रेनिंग दी गई है. खास बात ये है कि ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य आनंद संस्थान की ओर से उठाया गया. आनंद कैंप में जाने वाले सभी हिस्ट्रीशीटर गंभीर आरोपों में लिप्त रहे हैं. विभाग का तर्क है कि इस कवायद का मकसद बिगड़े रास्ते पर चल चुके कदमों को रास्ते पर लाना है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Emx2TAAA