[madhya-pradesh] - सिंधिया के खास नेता ने शिवराज की योजनाओं का किया गुणगान, VIDEO वायरल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले और कोलारस से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी योजनाओं की तारीफ कर डाली है. तारीफ़ करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, महेंद्र यादव को कोलारस से जिताने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिन रात एक कर दिए थे. कोलारस के उपचुनाव में लड़ाई शिवराज बनाम सिंधिया की मानी गई थी. इसी चुनाव में महेंद्र यादव जीते थे. सीएम शिवराज सिंह ने यहां चुनावी तैयारियों के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. शिवराज के मंत्रियों की फौज महीनों तक यहां लगी रही. एक-एक वोट के लिए ग्रामीणों की हर मांग पूरी की गई....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/By5qSAAA