[madhya-pradesh] - MPPSC की भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप, कांग्रेस ने बताया व्यापम भाग-दो
मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में हो रही भर्तियों पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल एमपी पीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां शुरु की थीं लेकिन पहले ही दिन से भर्ती प्रक्रिया पर गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं.
आरोप है कि पीएससी ने नियम जारी होने के बाद लगभग 19 संशोधन किए हैं. हैरानी इस बात से भी है कि कुछ संशोधन को परीक्षा का परिणाम निकलने के बाद किए गए. कांग्रेस ने इसे व्यापम-2 करार दिया है, जबकि बीजेपी पूरे मामले से पल्ला झाड़ती नज़र आ रही हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WH-TUgAA