[maharajganj] - मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गरजे रसोइया
मानदेय बढ़ाने के लिए रसोइयों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
29 अगस्त को सीएम के कैंप कार्यालय पर पत्रक देंगे रसोइया
महराजगंज। मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को रसोइया महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस दौरान 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पर पत्रक देने का एलान किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि महासंघ रसोइयों का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर समय-समय पर आवाज उठाता रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन स्तर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महासभा के पदाधिकारी मांगों को लेकर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के गोरखपुर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर पत्रक देंगे। इस दौरान बिंदू देवी, सरस्वती देवी, जवाहरलाल, फेरई गौतम, विजयलाल, सुरेश विश्वकर्मा, मीरा, अमरावती, शैलकुमारी, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tFOTcAAA