[mahasamund] - छत्तीसगढ़ के इस जिले में धान खरीदी के लिए पंजीयन शुरू
महासमुंद. जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 16 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। धान उत्पादक किसान 31 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। नए किसानों का पंजीयन तहसील मॉड्यूल के माध्यम से तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है। आवेदन लेने की प्रक्रिया तहसील कार्यालय में शुरू हो गई है।
समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक नए और पुराने किसानों के रकबे में अगर किसी तरह का संशोधन होता है, तो कई बिन्दुओं पर ध्यान रखा जाएगा। पंजीयन के लिए इस बार सावधानी बरती जा रही है। विगत वर्षों में यह शिकायतें आती रही हैं कि कुछ किसान अपने पंजीयन पर या अपने पट्टे पर दूसरे जिले या राज्य के बाहर से आने वाले धान का विक्रय कर रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-t-W4AAA