[mahendragarh-narnaul] - केंद्रीय मैट्रिक छात्रवृति के लिए 10 सितंबर तक करे आवेदन
नारनौल। केंद्रीय प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्ग, घुमंतू व अर्ध-घुमंतू जातियों के छात्रों से वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जो छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए थे, अब वे छात्र 10 सिंतबर तक विभागीय पोर्टल एचआरवाईएससीबीसीएससीएचइएमइएस डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि कुछ छात्रों ने पूर्व के विभागीय पोर्टल हरियाणा वेलफेयर स्कीम डॉट ओआरजी पर अपना आवेदन कर दिया गया था। अब वे छात्र एवं जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया था वे 10 सितंबर तक नए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय व 0172-2707009 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZacJ6AAA