[mahendragarh-narnaul] - चोरों ने नलापुर में हलवाई के घर लगाई सेंध
नारनौल। शहर के मोहल्ला नलापुर में चोरों ने रविवार रात को एक मकान में सेंध लगा लाखों रुपये के आभूषण व हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर ले गए। मकान मालिक को सुुबह जब वारदात की जानकारी लगी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं, पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला नलापुर निवासी पीड़ित हलवाई रामबाबू ने बताया कि रविवार को वह अपने घर में परिजनों के साथ सोया हुआ था। रात को चोरों ने पहले तो रसोई का जंगला हटाकर घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन रसोई का दरवाजा बंद होने के कारण उनकी यह योजना सफल नहीं हो सकी। इसके बाद चोर बाथरूम के जंगले की रेलिंग हटाकर घर में प्रवेश कर गए। अंदर आते ही चोरों ने घर में अलग-अलग कमरों में सो रहे लोगों के उठने के डर से दरवाजों को कपड़े से बांध दिया। ताकि जाग होने पर कोई बाहर न आ सके, लेकिन चोर एक कमरे को बंद करना भूल गए। जिसमें वह सोया हुआ था। इसके बाद चोर जिस कमरे में कोई नहीं सोया था उस कमरे में जाकर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oV8C8QAA