[mainpuri] - करोड़ों की लागत से बनीं सड़कें बिना अनुमति के तोड़ रहा ठेकेदार
मैनपुरी। सांसद निधि से आदर्श गांव में करोड़ों की लागत से बनवाई गई सड़कों को पानी की लाइन बिछाने वाला ठेकेदार बिना किसी की अनुमति के ध्वस्त कर रहा है। इससे गांव की गलियों में दल-दल बन रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव रठेरा को सांसद आदर्श गांव के तहत राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह यादव ने गोद लिया था। गांव में सात करोड़ की लागत से सांसद, ग्राम प्रधान, विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने सड़क निर्माण कार्य कराया था। गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी से पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए बनाई गईं सड़कों को खोदा जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Njn46gAA