[mainpuri] - दिल्ली पुलिस ने एक युवक को उठाया
अजीतगंज(मैनपुरी)। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में सुरागकशी कर रही दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक गांव में दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस उसे साथ ले गई।
दिल्ली के सराय काले खां थाने के एसआई हरवीर सिंह टीम के साथ क्षेत्र में किसी अपराधी की तलाश कर रहे थे। एसआई ने बताया कि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज निवासी अरुण कुमार दिल्ली में बिना आइडी के सिम कार्ड बेचने का काम करता था।
बिना आईडी के किसी ने कैब की गाड़ी बुक कर चोरी कर ली। पुलिस आरोपी अरुण को पकड़ लिया तो उसने बताया कि सिम कार्ड थाना एलाऊ के गांव विशुनपुर निवासी राहुल और तारापुर निवासी प्रदीप दिया करते थे। जिसे वह दिल्ली में बेचा करता था। सोमवार को अरुण को साथ लेकर आई पुलिस प्रदीप को उठाकर साथ ले गई।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LM74ngAA