[mainpuri] - मेला और प्रदर्शनी के माध्यम से किसान होंगे जागरूक
मैनपुरी। विकास खंड स्तर पर खरीफ फसल पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन की जानकारी, न्यूनतम लागत पर अधिकतम उत्पादन करने के बोर में जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी सीडीओ कपिल सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि मेले में कृषि, सहकारिता, एग्रो, कृषि रक्षा, पशुपालन, ग्राम्य, उद्यान, वन, पंचायत राज, मंडी समिति, वैकल्पिक उर्जा, सिंचाई, नलकूप, विद्युत विभागों के साथ स्प्रिंकलर ड्रिप कंपनी और निजी कंपनियों के द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे।
बताया कि 30 अगस्त को विकास खंड कुरावली के गांव सिढ़पुरा, 31 को विकास खंड घिरोर के गांव मानपुर, पांच सितंबर को विकास खंड सुल्तानपुर के गांव जगतपुर, छह को विकास खंड बेवर के गांव रामनगरिया, सात सितंबर को विकास खंड बरनाहल के गांव नौरमई, 10 विकास खंड किशनी के गांव रामनगर, 11 विकास खंड जागीर के गांव भूपतपुर और 12 सितंबर को विकास खंड करहल के गांव नानमई नगरिया में मेले का आयोजन किया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/U1RdYQAA