[mandi] - डैहर में 13 को निकला डेंगू, बढ़ते जा रहे मरीज
सुंदरनगर (मंडी)। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार और रविवार को लिए गए 45 खून के नमूनों में से 13 डेंगू पाजिटिव निकले हैं। उधर, डैहर उप तहसील में फैले डेंगू से लोगों को बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने क्षेत्र में मच्छर से बचाने वाली क्रीम वितरित की। डैहर अस्पताल में सोमवार को 27 लोग अपने रक्त की जांच करवाने के लिए पहुंचे थे। इनके रक्त को मंडी स्थित जोनल अस्पताल में भेजा गया। जहां से मंगलवार को डेंगू को लेकर जांच रिपोर्ट आएगी। 13 नए मामले आने के बाद क्षेत्र में डेंगू से पीड़ितों की संख्या 83 पहुंच गई है। इनमें से अधिकतर लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DK5U_AAA