[mandi] - धर्मपुर में आवारा बैल के हमले से व्यक्ति घायल
धर्मपुर (मंडी)। जिले के धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय में रविवार शाम को एक आवारा बैल ने हमला कर व्यक्ति को घायल कर दिया। बैल के हमले से व्यक्ति को टांग में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार हंसराज निवासी गणसवाई धर्मपुर बाजार में दुकान करता है। वह रविवार शाम को बाजार में ही मौजूद था, इसी दौरान आवारा बैल ने अचानक हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति घायल हो गया। बीते वर्ष यहां बैल के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों विजयपाल सकलानी, पवन कुमार, नारायण सिंह, किशोरी लाल, सुभाष चंद्र, वीरेंद्र कुमार, रूप सिंह, बालम राम, शेर सिंह, राजमल, रणजीत सिंह ने आवारा पशुओं को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tbXmdQAA