[mandi] - बहन से राखी बंधवाकर घूमने निकले भाई की हादसे में मौत
करसोग (मंडी)। बहन से राखी बंधवा कर कार में घूमने निकले मरोगल के युवक की हादसे में मौत हो गई। कुफ्टू-चुराग मार्ग पर कुफ्टू के पास कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा रविवार रात के समय हुआ। इसका पता सोमवार को ही चल पाया। ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने एक कार गहरी खाई में पड़ी देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। एएसआई बलबीर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और चालक प्रदीप कुमार (26) पुत्र नंदलाल निवासी मरोगल, चुराग को मृत हालत में पाया। बताया जा रहा है कि प्रदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय लाया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर प्रदीप की मौत होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवक टैक्सी ड्राइवर था। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने कहा कि कार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उधर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pyxNqQAA