[mathura] - आयकर टीम ने एसआर बुलियन के प्रतिष्ठान को फिर खंगाला
मथुरा। बुलियन कारोबारी के यहां पूर्व में हुई सर्वे की कार्रवाई के बाद सील किए गए प्रतिष्ठान की जांच करने सोमवार को आयकर की टीम फिर से पहुंची। आयकर विभाग की टीम के आने की सूचना के बाद चौक का सराफा बाजार बंद रहा।
विदित हो कि पिछले माह बुलियन कारोबारी आरएस बुलियन के ब्रजवासी कांपलेक्स स्थित प्रतिष्ठान पर आगरा आयकर विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की थी। टीम ने ब्रजवासी कांपलेक्स स्थित बुलियन कारोबारी के प्रतिष्ठान व ब्रजवासी वोल्ट स्थित लॉकर को सील कर दिया था।
सोमवार को आगरा आयकर विभाग की टीम ब्रजवासी कांपलेक्स पहुंची। टीम ने बुलियन कारोबारी के प्रतिष्ठान की सील को खोलकर अपनी कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम के आने की सूचना मिलने के बाद चौकबाजार का सराफा कारोबार बंद रहा। सराफ कारोबार से जुड़े लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर-उधर हो गए। देर शाम तक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/czp1FgAA