[mathura] - उद्घाटन के लिए तैयार 1000 बेड का आश्रय सदन
मथुरा (वृंदावन)। वृंदावन के समीपवर्ती गांव नगला रामताल में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की स्वधार योजना के अंतर्गत बनाए 1000 बेड के महिला आश्रय सदन (कृष्णा कुटीर) उद्घाटन के लिए तैयार है। आश्रय सदन में रंगाई, पुताई के कार्य को अंतिम रूप देते हुए किचिन को भी तैयार किया जा रहा है।
31 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय महिला एवं समाज कल्याण मंत्री मेनका गांधी इस आश्रय सदन का विधिवत उद्घाटन करेंगी।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही इस आश्रय सदन के डिस्पेंसरी, महिलाओं के रहने के कमरे, लिफ्ट, बाथरूम, डाक्टर रूम के साथ ही किचिन को दुरुस्त करने के कार्य को अंतिम रूप दिया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FhKRQAAA