[mathura] - जिले में 100 क्विंटल गेहूं चावल डकार गए खाद्यान्न माफिया
मथुरा। खाद्यान्न वितरण सॉफ्टवेयर में सेंध लगाते हुए जनपद में खाद्यान्न माफिया ने 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं-चावल ठिकाने लगा दिया। यह कारनामा 488 राशन कार्ड के आधार बदलकर 57 डीलरों के स्तर से अंजाम दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से शामिल दो डीलर मोहन पंडित और मोहम्मद शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
प्रदेश स्तर पर राशन कार्ड में दर्ज आधार कार्ड को बदलकर खाद्यान्न (गेहूं-चावल) हड़पने के मामले में अब जनपद स्तर कार्रवाई शुरू हो गई है। मथुरा जिले में जुलाई माह के दौरान 488 राशन कार्ड के आधार बदलकर 100 क्विंटल से अधिक राशन हड़पने में रानी गार्डन के डीलर मोहन पंडित और लालागंज के डीलर मोहम्मद शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/z5LNqgAA