[mau] - जाम लगने से घंटाें परेशान रहे लाेग
|
Maunews
रक्षाबंधन और चौथे शनिवार के दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को लोगों के बाजारों में निकलने और सरकारी कर्यालयों के खुलने के चलते सुबह से लेकर शाम तक शहर की प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा।
नगर के रोडवेज से गाजीपुर तिराहा, बालनिकेतन चौराहा, भीटी बाजार, मिर्जाहादीपुरा चौराहा तक सड़कों पर लोगों को निकलना मुश्किल हो गया। बड़े और छोटे चौपहिया और दुपहिया वाहन बमुश्किल रेंग रेंग कर चल सके। रोडवेज से लेकर गाजीपुर तिराहे तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने में वाहन सवारों को 40 मिनट का समय लग गया। पैदल चलने वाले राहगीरों को भी राह चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bKXAlwAA