[meerut] - अमेरिकन किड्स में रक्षाबंधन मनाया
अमेरिकन किड्स में रक्षाबंधन मनाया
मेरठ। अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल जागृति विहार में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर केजी के बच्चों ने सीआरपीएफ कैंप वेदव्यासपुरी में जवानों के साथ रक्षा पर्व मनाया। कार्यक्रम में बच्चाें ने जवानों को राखी बांधी और रक्षाबंधन के वास्तविक महत्व को समझा। कैंप के अनुशासन एवं जवानों के स्नेह से बच्चे बहुत उत्साहित हुए। प्रधानाचार्या आंचल कौशिक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वास्तविक रूप से आर्मी ही हमारी रक्षा करती है। कार्यक्रम की व्यवस्था में एकता, दीप्ति आदि का सहयोग रहा।
बीआईटी के छात्रों ने रक्षाबंधन मनाया
मेरठ। बीआईटी ग्लोबल स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने आरएएफ पुट्ठा में जवानों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया। राखी बांधकर देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई। जवानों ने भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को नई बुलंदियों पर ले जाने का संकल्प लिया। वीर जवानों को राखी बांधकर छात्राएं गदगद नजर आईं। स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ बटालियन के जवान मौजूद रहे। स्कूल निदेशक संदीप रायजादा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3Ej83QAA