[meerut] - एससीएसटी एक्ट पर सवर्ण समाज का विरोध
सवर्ण समाज ने किया एससीएसटी एक्ट का विरोध
मेरठ। एससीएसटी एक्ट को लेकर सोमवार को सवर्ण संरक्षण सभा के बैनर तले संगठन के लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक गहलौत ने बताया कि कोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट के मामलों में जांच के बाद गिरफ्तारी संबंधी आदेश जिससे एक्ट में फर्जी फंसने वालों को राहत मिलती है। इस राहत को केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर छीन लिया गया। जिससे सवर्ण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। सवर्ण समाज के लोगों ने एससीएसटी एक्ट एवं प्रोन्नति में आरक्षण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कानून 20 प्रतिशत लोगों को खुश करके 80 प्रतिशत लोगों के लिए पूर्णतया अन्यायपूर्ण है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समस्त सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोग इस कानून से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, यह उनके साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इस कानून को तुरंत वापस किया जाना चाहिए। इस आश्य का ज्ञापन भी उन्होंने संगठन की तरफ से डीएम को सौंपा। उनके साथ दीपक शर्मा, पंकज शर्मा, मनीष पहलवान, नरेंद्र तोमर, नीरज ठाकुर, दीपक जोशी, नितिन गर्ग, कृष्ण गुप्ता, एडवोकेट मनोज चौहान, बबीता गुप्ता, संदीप शर्मा, दुष्यंत तोमर आदि रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HQ-hEQAA