[mirzapur] - ो नाबालिकों की शादी को पुलिस ने रोकवाया
राजगढ़। क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों की ओर से नाबालिग प्रेमी जोड़े की कराई जा रही शादी को पुलिस ने सूचना मिलते ही रुकवा दी। पुलिस ने कहा कि दोनों नाबालिग है। परिजनों को भी आपत्ति है। ऐसे में इनकी शादी अवैध है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की भोर गांव के लोगों ने एक लड़के और एक लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। पूछताछ करने पर दोनों एक ही जाति के निकले तो उनकी शादी कराने का निर्णय ले लिया। दोपहर में दोनों की शादी कराई जा रही थी कि लड़के के पिता की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शादी को रोक दी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VHApmAAA