[mirzapur] - महिलाओं को खुले में शौच मुक्त से मिलेगी आजादी
मिर्जापुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 17 सितंबर को जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अभियान के तहत लोगों से सहमति पत्र भरवाकर घरों में शौचालय बनवाए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जनपद में भारत सरकार शौचालय बनवा रही है। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शासकीय अनुदान और लाभार्थियों को स्वयं के धनराशि से जनपद के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। इसके लिए जनपद में ब्रदर नंबर वन, ओडीएफ ओलंपिक, गड्ढा खोदो शौचालय जोड़ो अभियान, घर घर जाएंगे कुंडी खटखटाए आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जनपद में खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को जनपद स्तर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा। जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जनता के सभी जन प्रतिनिधियों, संभ्रांत व्यक्तियों, जन समुदाय, विभागों के अधिकारियों कर्मचारी शामिल होंगे। बताया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए विकास खंड जमालपुर में दो सितंबर को, छह सितंबर को विकास खंड सिटी और नौ सितंबर को विकास खंड हलिया में वृहद स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधित तहसील, ब्लॉक के अधिकारी, प्रधान, सेक्रेटरी सहित जन समुदाय द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफल लोगों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4rkyLwAA