[mirzapur] - हिंदू जागरण मंच ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष रोहित त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेशगंज मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतीकात्मक पुतला जलाकर नारेबाजी की।
नगर के गणेशगंज मार्ग पर एकत्रित हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की जो निंदनीय है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह की गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्हें आरएसएस के सर संघ चालक से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान प्रिंस साहू, हर्ष उपाध्याय, अमित दूबे, प्रिंस उपाध्याय, प्रभाकर दूबे, आकाश दूबे, उज्जवल उपाध्याय, सोना आदि उपस्थित रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sa9lqwAA