[moradabad] - बैंक कालोनी के साठ घर जलभराव से घिरे
मुरादाबाद।
महानगर के वार्ड तीन की बैंक कालोनी में जलभराव से सोमवार को 60 मकान घिर गए। परेशान लोगों ने नगर आयुक्त के आवास और कैंप आफिस पर नारेबाजी की। नगर आयुक्त ने तत्काल टीम भेजकर नाले की सफाई शुरू कराकर जल निकासी की व्यवस्था करानी शुरू कर दी है। हालांकि लगातार हो रही बारिश से सफाई का पूरा नहीं हो सका।
लगातार हो रही बारिश केचलते वार्ड तीन की बैंक कालोनी के 60 से ज्यादा मकानों के चारों ओर पानी भर गया। नाले की सफाई न होने से जल निकासी नहीं हो सकी। इससे कालोनी के रास्तों में पानी भर गया। कालोनी के लोग दो साल से कालोनी का नाला ठीक कराने और रास्तों को ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अफसरों के ध्यान न देने से आक्रोशित लोग पार्षद द्रोपा देवी केनेतृत्व में नगर आयुक्त के कैंप कार्यालय जा पहुंचे। इनको जानकारी मिली कि नगर आयुक्त शहर भ्रमण का जाने वाले हैं। इस पर वह आवास के दरवाजे पर जा पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर जा पहुंचे और इनसे मुलाकात की।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kDcOTwAA