[moradabad] - मुरादाबाद में बाढ़, नैनीताल स्टेट हाईवे का हुआ कटान, छोटे वाहनों पर रोक
नैनीताल स्टेट हाईवे पर इस्लामनगर के पास राम गंगा नदी का पानी बढ़ने के कारण छोटे वाहनों पर रोक लगा दी गई है। बड़े बड़े वाहनों को एक एक करके निकाला जा रहा है। इस इलाके के कई गांव भी बाढ़ के पानी से घिर गए है। यहां बीच की पुलिया धंस गई । प्रशासन ने रात में भारी वाहनों के आवागमन रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दी है।
राम गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण इस्लामनगर से पहले नैनीताल हाईवे के ऊपर करीब दो फीट पानी बहने लगा है। पानी का बहाव इतनी तेज था कि दो पहिया वाहनों का निकलना बंद हो गया। दो पहिया वाहनों को जुगाड़ और बैल गाड़ियों में रखकर पार कराया जा रहा है। अल्टो, मारुति-800 और इंडिका जैसे छोटे वाहनों पर रोक लगा दी है ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fEgpuwAA