[moradabad] - मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी
मुरादाबाद।
पाकबड़ा में रहने वाले एक युवक सहित पांच लोगों को मलेशिया में नौकरी का झांसा देकर नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप मझोला में रहने वाले एक युवक पर है। इस मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में कर कार्रवाई की मांग की गई है। जिसके आधार पर जांच पाकबड़ा पुलिस को सौंप दी गई है।
पाकबड़ा में रहने वाले शफी ने आरोप लगाया है कि मझोला में रहने वाले एक युवक से उनकी जान पहचान थी। उस युवक ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। शफी सहित पांच लोगों से नौ लाख रुपये की ठगी की गई है। उनको नौकरी के लिए मलेशिया भेज दिया गया। आरोप है कि मलेशिया में उन्हें नौकरी नहीं मिली। दो महीने तक नौकरी के स्थान पर मलेशिया में मजदूरी कराई गई। बमुश्किल वह लोग वहां से वापस लौटे हैं। आरोप है कि दोनों युवकों ने उनसे दो लाख रुपये एेंठ लिए । रुपये वापस देने की मांग की गई तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। एसएचओ पाकबड़ा गजेंद्र त्यागी का कहना है कि शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी। े
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9KMhfgAA