[mungeli] - आयुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
मुंगेली. बिलासपुर संभाग के संभाग आयुक्त टीसी महावर ने जिले के विकास खण्ड मुंगेली के दशरंगपुर व जरहागांव मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने, निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे, विलोपित और संशोधित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली।
कमिश्नर महावर ने 1 जनवरी 2018 को 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र रखें। मतदाताओं के नाम जोडऩे एवं विलोपित करने में छूटे हुए मतदाताओं का चिन्हांकन कर निर्धारित प्रपत्र में फार्म जमा कराएं। संभागायुक्त महावर ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण पश्चात विश्राम गृह मुंगेली में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत नाम जोडऩे एवं विलोपन के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने सडक़, पुल, बायपास मार्ग व पहुंच मार्ग के सम्बंध में बिलासपुर के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर डी सिंह, पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व एसडीएम अमित गुप्ता उपस्थित थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iyEQnwAA