[muzaffarnagar] - ग्रामीण को तमंचे की बट मारी, ग्रामीण घायल
मामूली विवाद में ग्रामीण पर हमला
रतनपुरी/खतौली। गांव कितास में टीटू ने गांव के ही अनिल पुत्र नेपाल सिंह की धान की फसल बटाई पर बो रखी है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अनिल का भाई सुनील उसके घर आया और टीटू से धान के खेत से कबाड़ उखाड़ने के लिए कहने लगा। टीटू ने कहा कि उसके परिजन अभी रिश्तेदारी में गए हुए हैं। वहां से लौटने के बाद वह कबाड़ उखाड़ देंगे। इसी बात को लेकर सुनील आगबबूला हो गया और उसने टीटू से तुरंत खेत में चलकर कबाड़ उखाड़ने को कहा। काम से इंकार करने पर सुनील ने टीटू पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि टीटू को बचाने आई उसकी पत्नी आंचल के साथ भी सुनील ने मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल टीटू को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया। पीड़ित टीटू ने थाने में आरोपी किसान के विरुद्ध तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/y8BzzQAA